हमसे संपर्क करें
- 8948482222
- 8948482222
- ramnaamlekhanbankpbh@gmail.com
- 49 विवेक नगर सुमित्रापुरी के सामने सदर प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश 230001
महामंत्र जोइ जपत महेसू । कासीं मुकुति हेतु उपदेसू ||
महिमा जासु जान गनराऊ। प्रथम पूजिअत नाम प्रभाऊ ||
कुल लिखे गए "श्री राम" नामों की संख्या
आज का लेखन
सदस्य योगदान काउंटर
दैनिक लक्षित लेखन काउंटर
श्री राम नाम लेखन बैंक
श्री राम नाम लिखने का बोनस सदस्यों को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के रूप में मिल चुका है। बैंक शाखा के प्रबंधक/प्रचारक द्वारा स्वयं 23520 राम नाम लेखन स्थान वाली 185 पुस्तिकाओं पर राम नाम लिख कर कुल 4351200 राम नाम लिखी पुस्तिकाएं अंतर्राष्ट्रीय श्री राम नाम लेखन बैंक प्रतापगढ़ शाखा 49 विवेक नगर सदर प्रतापगढ़ में जमा हैं। साथ ही इस वेबसाइट पर भी 7042953 राम नाम लेखन जप किया जा चुका है
जब से मैंने श्री राम नाम लेखन शुरू किया है, मेरे मन को एक अलग ही शांति और स्थिरता का अनुभव हो रहा है। रोज़ कुछ समय निकालकर राम नाम लिखना न सिर्फ एक साधना बन गया है, बल्कि इससे मेरा दिन भी सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है। यह सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि एक अनुभूति है, जो हर लिखे गए अक्षर के साथ मन को प्रभु श्री राम से जोड़ती है।
बैंक की ओर से प्रयागराज और लखनऊ से प्रकाशित यह पुस्तिका रामभक्तों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। इसमें लाल रंग की स्याही से राम नाम लिखा जाता है। बैंक की ओर से राम भक्तों को कलम भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। भक्तों से पुस्तिकाएं प्राप्त होने के बाद उसे लाल रंग के कपड़े से बांध कर रखा जाता है। वर्ष 2011 से अब तक करीब19270 पुस्तिकाओं जमा की गईं। इसमें 18 करोड़ राम नाम अंकित हैं।
वर्ष 2011में जब अयोध्या धाम से महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के आशीर्वाद से बैंक की स्थापना हुई तब से ही सदस्य बना अब तक 142 पुस्तिकाओं पर राम नाम लिख चुका हूं। यह पुस्तिकाएं जब भगवान श्री राम के चरणों में अयोध्या में जमा होंगी तो मुझे बहुत प्रसन्न्ता होगी।
वर्ष 2021 से श्री राम नाम की पुस्तिकाओं को लिखना शुरू किया। पिताजी को भी पुस्तिकाएं दे रखी हैं। समय मिलने पर वह भी श्री राम नाम लिखते हैं। मेरे घर से 12 व मेरे प्रयास से लालगंज तहसील के कई गांव में राम नाम लेखन कर पुस्तिकाएं बैंक में जमा की जा चुकी हैं।
श्री राम नाम का सुमिरन और लेखन एक ही समान है। लिखने में व्यक्ति मौन होकर प्रभु का स्मरण करता है। श्री राम नाम अंकित करते समय आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव होता है। राम नाम की 138 पुस्तिकाएं लिख चुका हूं।
दैनिक कार्यों व दुकान से समय निकाल कर श्री राम नाम लेखन करता हूं यह आध्यात्मिक ऊर्जा का सर्वोत्तम स्रोत है
जब खाली हों राम नाम लेखन करें राम नाम लेखन से तन मन पवित्र होता है
राम नाम लिखते हुए मुख से उच्चारण और मन में छवि भी बनती है मुझे प्रेरणा मिली तब से लेखन शुरू किया अब यह आदत बन गई है बिना राम नाम लिखे चैन नहीं मिलता
राम नाम लेखन की प्रेरणा प्रबंधक अमित शुक्ल जी से मिली अब तो चलते -फिरते, बैठे हुए कचेहरी मेंकाम से खाली रहने पर अनायास ही लेखन क्रम शुरू हो जाता है जय श्री राम
प्रतापगढ़ जिले में स्थित राम नाम लेखन बैंक की शाखा की वेबसाइट से जुड़कर सैकड़ों श्रद्धालु ऑनलाइन लेखन कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं
राम नाम लेखन वेबसाइट से खुद भी जुड़ा और लोगों को भी जोड़ रहा हूं नित्य नियम है राम नाम लेखन का
राम नाम लेखन जप यज्ञ से जुड़ने का अच्छा माध्यम है ये वेबसाइट आप सभी इस से जुड़े
निःशुल्क कापियों और पेन की जमा व प्राप्ति के लिए तत्पर राम नाम लेखन बैंक प्रतापगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट जिससे जुड़कर आप सभी राम नाम लेखन जप यज्ञ में शामिल हो कर आप अपनी आध्यात्मिक प्रगति का पथ प्रशस्त कर सकते हैं
अंतर्राष्ट्रीय श्री राम नाम लेखन बैंक प्रतापगढ़ की वेबसाइट पर राम नाम लेखन जप यज्ञ में शामिल हूं इस वेबसाइट से जुड़कर नित नए अनुभव हो रहे हैं संभव हो तो आप सभी इस वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करें और अपना राम नाम लेखन प्रारंभ करें
हाल ही में राम नाम लेखन से इसी वेबसाइट के माध्यम से जुड़ा जो आनन्द मिल रहा है शब्दों में बांधा नहीं जा सकता
प्रबंधक/प्रचारक
श्री राम नाम लेखक
श्री राम नाम लेखक
श्री राम नाम लेखक
श्री राम नाम लेखक
श्री राम नाम लेखक
श्री राम नाम लेखक
श्री राम नाम लेखक
श्री राम नाम लेखक
श्री राम नाम लेखक
श्री राम नाम लेखक
राम नाम लेखक
राम नाम लेखक
राम नाम लेखक
श्री राम नाम लेखक
Ram naam sadhak
Ram naam prachaarak
Ram naam sadhak
राम नाम लेखिका
Ram Ram lekhan
राम नाम लेखन
Ram Naam lekhak
श्री राम नाम बैंक के बारे में
श्री राम नाम लेखन बैंक एक आध्यात्मिक संगठन या संस्था है, जिसकी स्थापना महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने अयोध्या में की है जिसकी विश्व भर में शाखाएं हैं यह भी उसी बैंक की प्रतापगढ़ जिले की मुख्य शाखा है और यह वेबसाइट प्रतापगढ़ जिला शाखा की अधिकृत वेबसाइट है जहाँ भक्तजन भगवान श्रीराम के नाम का लेखन (राम नाम लिखना) करके आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करते हैं। इस संस्था के माध्यम से भक्तों को धार्मिक और मानसिक शांति प्राप्त करने का अवसर मिलता है। कई स्थानों पर ऐसे बैंक हैं जो भक्तों द्वारा लिखे गए "श्री राम" नामों को संग्रहित करते हैं और धार्मिक अनुष्ठानों में इनका उपयोग करते हैं। अमित शुक्ल जी इसका संचालन करते हैं
श्री राम नाम लेखन बैंक को एक पवित्र साधना माना जाता है। यह व्यक्ति के मन को शुद्ध करने, ध्यान और भक्ति को बढ़ाने में सहायक होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, "राम" नाम का निरंतर लेखन करने से मानसिक शांति, आध्यात्मिक उन्नति और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। यह वेबसाइट भक्तजनों के समय को उनके आराध्य देवी देव के सानिध्य में अधिक समय व्यतीत करने का अवसर प्रदान करती है। हमारा इस वेबसाइट से बस इतना है की हम सभी राम नाम लिख कर उस ईश्वर से नाता जोडें जिसने हमें ये मानव जीवन दिया है हर कर्तव्य से बड़कर ये हमारा पहला कर्तव्य बनता है कि हम उस परमपिता परमेश्वर को हमेशा याद रखें जिसने हमें ये जीवन देकर इस दुनियाँ में भेजा है।
इस वेबसाइट पर रजिस्टर कर श्रीराम नाम लिखें उसे यह साइट स्वयं सुरक्षित कर आपको एक क्रम संख्या प्रदान करती है और आपकी क्रम संख्या आपके लेखन के अनुसार निरन्तर ऊपरी क्रम पर बढ़ती जाती है हां अगर आप कॉपी पर या किसी विशेष नोटबुक या पृष्ठों में "श्री राम" नामलेखन करते हैं तो आप उसे लिखकर अंतर्राष्ट्रीय श्रीराम नाम लेखन बैंक के पते पर भेज सकते हैं
अंतर्राष्ट्रीय श्री राम नाम लेखन बैंक प्रतापगढ़ में जुड़ने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। यह पूरी तरह से भक्ति और श्रद्धा पर आधारित प्रक्रिया होती है। हालाँकि, कुछ संस्थाएँ स्वेच्छिक दान स्वीकार कर सकती हैं, जो धार्मिक गतिविधियों और समाजसेवा के लिए उपयोग किया जाता है। आप हमसे जुड़कर हमारी वेबसाइट पर राम नाम लेखन करें और अपने जीवन को धन्य बनाएं
अंतर्राष्ट्रीय श्री राम नाम लेखन बैंक 49 विवेक नगर कचहरी रोड सदर प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश 230001